मातोश्री में सीएम उद्धव की तरफ से बुलाई गई बैठक में गुरुवार को रसिर्फ 12 विधायक ही पहुंच पाए. यानी आदित्य ठाकरे को मिलाकर कुल 13 विधायकों का आंकड़ा ही शिवसेना का अब उद्धव ठाकरे के पास बच गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी में और भी टूट संभव हो सकती है.